गिरडीह, नवम्बर 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा में आयोजित गोपाल गोशाला मेला घुमने आए डुमरी प्रखंड के नागाबाद पंचायत के एक परिवार लोगों के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। असामाजिक तत्वों ने वाहन में तोड़फोड़ तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया है। घटना शुक्रवार देर रात लगभग 11 बजे की है। इस संबंध में पचंबा थाना में डुमरी प्रखंड के नागाबाद निवासी सरिता कुमारी, कुंदन दास, बसंती देवी समेत अन्य ने लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। शिकायत करने वाले नागाबाद के लोगों का कहना है कि रात 11 बजे वे लोग मेला घुमने के बाद वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान मेला गेट के सामने कुछ असामाजिक तत्व गाड़ी के सामने अचानक आ गए और गाड़ी रोककर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। ...