हरिद्वार, सितम्बर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। बरसाती मौसम में डेंगू का प्रकोप जनपद हरिद्वार में लगातार बढ़ता जा रहा है। मेला अस्पताल में सोमवार को डेंगू के चार मरीज भर्ती किए गए। इनमें से तीन मरीज ज्वालापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि एक मरीज कनखल निवासी है। मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि चारों मरीजों की रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, अंतिम पुष्टि एलाइजा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को विशेष निगरानी में रखते हुए उपचार शुरू कर दिया है। डॉक्टरों ने लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और पानी को कहीं भी ठहरने न देने की अपील की है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...