हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। रेवती मईया मेले के पहले दिन श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर भक्ति संगीत सम्मेलन मंजू शर्मा के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय एवं पूनम पांडे, पूर्व आईपीएसआदित्य वर्मा, डाक्टर विकास शर्मा, मदन मोहन गौड़ एडवोकेट, भावना बहन, कल्पना उपाध्याय, डाक्टर पीपी सिंह रहे। भक्ति संगीत सम्मेलन का शुभारंभ बृज वंदना के साथ हुआ तथा शिव पार्वती नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य एवं मयूर नृत्य ने सबका मन मोहा। गायक मंजू शर्मा ने भजन मे गाया कि मेरे सिर पर हाथ रख दो रेवती मईया, आज हमारी बात मान लो रेवती मईया गाया। अशोक शर्मा व नीरज मस्ताना, सतेंद्र शर्मा ने अपनी मल्हार व भजनों से भक्तो को झूमने पर श्रध्दालुओं को थिरकने...