अररिया, मई 27 -- भक्तिभाव व धूमधाम से 11 बाबोसा भगवान की प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा फारबिसगंज, एक संवाददाता। परम आराधिका मंजू बाईसा के दिव्य पावन सान्निध्य में फारबिसगंज में सोमवार को श्री बाबोसा भगवान की 11 प्रतिमाओं का महाभिषेक-सह वितरण एवं विशाल भजन जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर स्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान होते रहे। इससे पूर्व परम आराधिका मंजू बाईसा के फ़ारबिसगंज पहुंचने पर महिलाओं ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आराधिका मंजू बाईसा ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था। भक्तों की भारी भीड़ के बीच दिल्ली से आये आमंत्रित भजन गायक भरत छा...