प्रयागराज, अगस्त 11 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को केंद्र के सभागार में देशभक्ति गीतों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ नागरिकों ने मंच पर देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने मेरे देश की धरती सोना उगले, है प्रीत जहां की रीति सदा, मेरी आन तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है व ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम... जैसे गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। केंद्र के निदेशक सुदेश शर्मा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रध्वज के लिए सम्मान व जुड़ाव की भावना को प्रोत्साहित करना है। सहायक निदेशक सुरेंद्र कश्यप ने नागरिकों व स्वतंत्रता सेनानियों को का सम्मान किया। वहीं केंद्र से जुड़े कलाकारों ने कचहरी व वि...