कन्नौज, जून 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। साहब, मेरे आदमी ने मेरे बाबू को बेरहमी से मार दिया है। उसकी हत्या कर दी है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उसे नहीं पता था, कि उसका पति ही उसके बेटे को मार देगा। कानपुर जनपद के सचेंडी निवासी रोहिणी के पति पवन की मौत हो जाने के बाद उसने दूसरी शादी कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना अंतर्गत खजुरिया गांव निवासी मोनू पुत्र रमेश के साथ की थी। उसके पहले पति से दो वर्ष तीन माह का पुत्र समर था। शादी के बाद वह अपने दूसरे पति मोनू के साथ ननद ज्योति पत्नी अरविंद के घर कोतवाली क्षेत्र के गोपाल नगर आई थी। गुरुवार को वह ननद के घर खाना बना रही थी। तभी उसका पति मोनू उसके मासूम बेटे समर को गोद में उठाकर छत पर ले गया। वहां उसने उसे बेरहमी से पटक पटक कर मार डाला। बेहोशी की हालत में वह उसे इलाज के लिए पहले तो छिबरामऊ के सौ श...