हाथरस, सितम्बर 29 -- हाथरस। मां कात्यायनी की स्तुति को भी देवी मंदिरों भक्तों की भारी भीड़ रही। मातारानी की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा अर्चना के साथ मइया को काले तिल आदि सामग्री भी अर्पित की गई। रविवार को नवरात्र छठवें दिन मां के षष्ठम स्वरुप मां कात्यायनी की वंदना की गई। सुबह देवी मन्दिरों में जलाभिषेक और शाम को भजन, कीर्तन और दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। प्रसाद वितरण भी किया गया। शहर के बौहरे वाली देवी मंदिर, चामुण्डा मंदिर, पथवारी मंदिर, चामड़ माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, शांता माता मंदिर आदि में भोर होते ही भक्तों का जमघट लगने लगा। इससे पहले घर घर मइया की आराधना की गई। देवी मन्दिरों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की लाइन लगी हुई थी जिनमें बच्चे, युवती, पुरूष, महिला, वृद्ध सभी लगे हुए थे। धूप में खड़े ही भक्त मइया का गुणगान कर रहे थे। काफी ...