रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीश्याम परिवार के तीन दिवसीय श्याम निशान अमृत महोत्सव-2025 के तहत रविवार को विभिन्न आयोजन हुए। प्रभु श्याम मनोहारी शृंगार किया गया। पूजन के बाद 56 भोग लगाया गया। संध्या काल में फतेहाबाद से आई परविंदर पलक ने मेरा सांवरिया आएगा..., खाटू को श्याम रंगीला रे...., जैसे भजनों से भक्तों को विभोर किया। वहीं, सरदार हरविंदर पाल खलीलाबाद ने रात बाबा आज थान्न आनो है..., मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे..., से भक्तों को झूमाया। जयपुर राजस्थान से आईं रजनी राजस्थानी ने प्रभु की महिमा बताई। भजन भी प्रस्तुत किए। खाटू धाम से आए महाराज शक्ति सिंह चौहान ने विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद 101 वैवाहिक जोड़ों ने महाआरती में भाग लिया। पांच सौ भक्तों ने अखंड ज्योति पाठ में भाग लिया इससे पूर्व सुबह आठ बजे से श्या...