संभल, जुलाई 13 -- स्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें भजन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल शर्मा ने सभी देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना कराया। इसके बाद केजी शर्मा व विशाल शर्मा ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण आदि का वाचन किया। मुकेश आचार्य व राजू ने सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों को संगीतमय वर्णन किया। इसके बाद मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। जिसमें केजी शर्मा मेरी झोपड़ी के भाग्य आज जाग जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे, मुकेश आचार्य श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में आदि भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुकुल शर्मा, अंकुर शर्मा, अतुल शर्मा, दीपक शर्मा, राजीव शर्मा, आलोक दुबे, रमे...