मेरठ, जनवरी 5 -- गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में रविवार को पंजाबी समाज ने लोहड़ी उत्सव हर्षोल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया। सर्द मौसम में गर्मजोशी से भरे पल ने विद्यालय परिसर को लोकसंस्कृति, संगीत और आपसी भाईचारे के रंगों से सराबोर कर दिया। जैसे ही ढोल की थाप गूंजी, पूरा वातावरण पंजाबी लोकसंगीत की लय में थिरक उठा। प्रांगण में लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई, जिसके चारों ओर उपस्थित लोगों ने रेवड़ी, मूंगफली, तिल और गुड़ अर्पित कर समृद्धि और खुशहाली की कामना की। विपिन सोढ़ी और नीरज नारंग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि आशीष सूद, वरिष्ठ अतिथि राजीव गुम्बर रहे। लोहड़ी उत्सव का उद्घाटन महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने किया। उत्सव की अध्यक्षता सतीश साहनी ने की। दीप प्रज्ज्वलन निर्मल रामदास ने किया। लोहड़ी पूजन...