बागेश्वर, जून 20 -- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मेरा वोट मेरी पहचान मेरा वृक्ष मेरी जान कार्यक्रम के तहत स्वीप टीम ने बूथ संख्या 96 राजकीय प्राथमिक विद्यालय जिनखोला में वृहद पौधारोपण किया। इस मौके पर छायादार, शोभादार व फलदार पौधे रोपे गए। स्वीप टीम के ब्लाक प्रभारी उमेश जोशी ने लोगों को रोपित पौधों को बचाने की शपथ दिलाई। ग्रामीणों ने लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान वन वीट अधिकारी सोनी देवी, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष कैलाश खुल्बे, वन निगम के विनोद खोलिया, बीएलओ निर्मला नेगी, उपेंद्र जोशी, वैभव जोशी, सौरभ जोशी, सुरेश पांडे, चंद्रकांत भंडारी, नरेंद्र बोरा,विनोद सिंह नेगी, जगदीश सिंह बोरा, राजेंद्र सिंह भाकुनी, राधा देवी, हेमा बोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...