कोटद्वार, मार्च 20 -- कांग्रेस पार्टी द्वारा कोटद्वार के पूर्वी झंडीचौड़ क्षेत्र से मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान आरंभ कर दिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेत्री रंजना रावत ने अभियान का आरंभ कया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा सुनियोजित तरीके से अन्य पार्टियों के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटकर चुनाव को प्रभावित करने का खेल खेला गया। कहा कि यह अभियान तीन माह तक चलेगा। मेयर चुनाव के दौरान कोटद्वार में आम जनता की शिकायत थी कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने को गंभीरता से लेते हुए पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायेगी और चुनावआयोग की ओर से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर न्यायालय की शरण ली जायेगी। इस दौरान उनके साथ जिला सचिव प्रदीप सिंह, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिवम सिंह...