बगहा, अगस्त 26 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। शहर के कई संगठनों के संयुक्त प्रयास से सोमवार को 'मेरा लहू देश के नाम अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सदस्य शामिल हुए। प्रात: 10 बजे से शहर के एक प्रसिद्ध होटल के सभागार में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 130 रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे। शिविर संध्या 4 बजे तक चला। आयोजन के संयोजक युवा रवि उदयपुरिया ने किया। डीआईजी हरकिशोर राय ने इस दौरान कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एंव अन्य संस्थान के सहयोग से बहुत महान कार्य कर रही हैं। इस शिविर में कई युवाओं एवं समाजसेवियों ने पहली बार रक्तदान कर नई मिसाल कायम की। इनमें प्रम...