भभुआ, नवम्बर 9 -- युवाओं की भागीदारी से कैमूर जिले के गांवों में गूंजा मतदान का संदेश चैनपुर और चांद प्रखंड में रैली व संगोष्ठी से किया वोटरों को जागरूक भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में मेरा युवा भारत क्लब के युवाओं ने जिलेभर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को मतदान के प्रति प्रेरित करना है, ताकि लोकतंत्र की नींव और अधिक मजबूत हो सके। चैनपुर प्रखंड के करजी गांव में स्वयंसेवक शिवचंद कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली डीडीएसजी युवा क्लब के कार्यालय से शुरू होकर हाटा पथ तक निकाली गई। रैली में क्लब के अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार, कोषाध्यक्ष ...