बोकारो, नवम्बर 16 -- बोकारो , प्रतिनिधि। मेरा भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करेंगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। खासकर आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में बोकारो जिला में भी पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा। बोकारो मुख्यालय में पदयात्रा 19 नवम्बर को गरगा ब्रिज,चास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा से प्रारंभ होकर हवाई अड्डा होते हुए पुस्तकालय मैदान में समाप्...