सीतामढ़ी, जून 30 -- सीतामढ़ी। रविवार को भाजपा पूर्वी नगर मंडल की बूथ सशक्तिकरण और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान पर फोकस बूथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गगनदेव यादव ने की । इस कार्यशाला में प्रदेश से आए प्रशिक्षकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन, मतदाता संवाद और आगामी चुनाव की रणनीतियों को लेकर प्रशिक्षण दिया। जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने बैठक के मुख्य अतिथि के रुप में कहा कि अब चुनाव में मुश्किल से 90 दिन बचे हैं, ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत बनाने के लिए जुट जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 6 जुलाई तक सभी वार्डों में इसी प्रकार की बैठकें आयोजित की जाएंगी। मनीष ने विश्वास जताया कि इस बार भी एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रदेश में 200 से 225 सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धा...