मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार के काशी बाबा गरीबनाथ की नगरी मुजफ्फरपुर में आकर यहां की मिट्टी को नतमस्तक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। धन्य हैं मुजफ्फरपुर वाले, तुम्हारे धैर्य की जय हो। बाला जी की कृपा आप सभी को अवश्य मिलेगी। ये बातें बाबा बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने राधानगर पताही चौसीमा मधुबनी में आयोजित विष्णु महायज्ञ में अपने संबोधन में कहीं। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाद मैं दूसरा जन्म बिहार में लेना चाहता हूं। मैं बाला जी से विनती करता हूं कि सबकी अर्जी मंजूर करें। सभी की इच्छा पूरी हो। मैं पुन: अगले वर्ष तीन दिन कथा सुनाने के लिए आऊंगा और दरबार भी सजाऊंगा। मुझे आने में विलंब हुआ, इसका कर्ज चुकाने मैं फिर से आऊंगा। कैसे हो मुजफ्फरपुर वालों, का हाल बा बाबा बागेश्वर ने अपने ...