रांची, नवम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। प्रभात तारा मैदान में दो दिवसीय आशीर्वाद महोत्सव के आखिरी दिन बुधवार को भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी। वक्ता का संदेश सुनने के लिए झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल और ओडिशा से भी हजारों लोग पहुंचे थे। इस बीच मसीही आराधक पास्टर अजय चव्हाण के मसीही गीतों पर लोग खूब झूमे। इंडिया सेव्ड मिशन और झारखंड क्रिश्चियन वर्कर्स एसोसिएशन के इस संयुक्त आयोजन में मेरा दिल बने सिंहासन यीशु आ..., गिन-गिन के स्तुति करूं, यीशु दा प्यार जैसे गीतों में यीशु की महिमा बताई गई। मुख्य वक्ता बेंगलुरु से आए प्रेसिम पीटर ने कहा कि शैतान इसलिए आया कि वह लोगों का नाश करे। लेकिन यीशु इसलिए आए कि वह लोगों को जीवन दें। मुख्य संयोजक पास्टर आशीष टोप्पो ने मंच संचालन की। पास्टर राजीव कुमार ने आराधना की। मौके पर बिशप काउंसिल के अलाव...