जौनपुर, दिसम्बर 9 -- डोभी, हिन्दुस्तान संवाद। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय अमरौना में सोमवार को मेरा गांव-मेरा विद्यालय कार्यक्रम आयोजित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने शिक्षा जागरूकता से जुड़े स्लोगन के साथ फेरी निकाली। विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नाटकों, पोस्टर प्रदर्शनी और खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाल अधिकार संरक्षण को लेकर विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और अभिभावकों तथा शिक्षकों ने संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना खास सेल्फी पॉइंट जहां बच्चों ने अभिभावकों संग तस्वीरें खिंचवाईं। मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय और समुदाय के बीच संबंध मजबूत करते हैं। मेधावी बच्चों को सम...