गढ़वा, दिसम्बर 11 -- मेराल। थानांतर्गत लखेया मोड़ पंचमुहान के पास गुरुवार को दो बाइक की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में हासनदाग गांव निवासी नागेंद्र चौधरी और एक महिला है। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेराल अस्पताल भेज दिया। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। स्थानीय विनय प्रसाद, मनोज दास, शिवकुमार चौधरी, बिनोद प्रसाद ने बताया कि लखेया मोड़ के पास जर्जर सडक है। उसके कारण लगातार घटना होती रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...