मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ से हवाई उड़ान को लेकर अब उम्मीद बढ़ गई है। शासन की ओर से हवाई पट्टी विस्तारीकरण के लिए 6.69 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं। यह पैसा डीएम की ओर से मेरठ विकास प्राधिकरण को ट्रांसफर किया जाएगा। तब प्राधिकरण की ओर से जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के नाम कर दिया जाएगा। इसे एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। मेरठ से छोटे विमानों के उड़ान के लिए रनवे की लंबाई 1800 मीटर व चौड़ाई 30 मीटर होनी चाहिए। अभी हवाई पट्टी की चौड़ाई 23 मीटर और लंबाई 1500 मीटर है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एआईए) ने हवाई पट्टी विस्तारीकरण को लेकर भूमि की आवश्यकता बताई थी। सरकारी विभागों के साथ ही वन विभाग की भी कुल 86 एकड़ भूमि एआईआई को हस्तांतरित होनी है। इसके अलावा 141 एकड़ भूमि और चाहिए, जिसमें 46.53 एकड़ जमीन मेरठ विकास प्राधिकरण की है। वर्षो पूर्व ली...