लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22490/ 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस का अयोध्या धाम के रास्ते वाराणसी कैंट तक विस्तार बुधवार से हो गया l दोनों विस्तारित स्टेशनों पर जन प्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेरठ सिटी से वाराणसी कैंट के मध्य 782.5 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी । वाराणसी से चलने के बाद यह ट्रेन अयोध्या धाम, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद में रुकेगी। मंगलवार छोड़ हफ्ते के सभी दिन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार व एक्जीक्यूटिव श्रेणी के कोच हैं। एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच में 52 और चेयर कार कोच में 78 यात्री बैठ सकते हैं। चेयर कार में वाराणसी से मेरठ सिटी तक का किराया...