मेरठ, जून 13 -- 15 से 21 जून तक योग सप्ताह में चौ. चरण सिंह विवि मेरठ से वियतनाम और जापान तक विद्यार्थी एवं शिक्षकों को योग कराएगा। 21 जून को मेरठ कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में सूर्य नमस्कार होगा। विवि का लक्ष्य 51 हजार विद्यार्थी एवं साधकों को एक साथ और एक समय पर सूर्य नमस्कार कराने का है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विवि मेरठ के औघढ़नाथ मंदिर, हस्तिनापुर और ब्रजघाट पर योग क्रियाएं कराते हुए समाज को योग से जोड़ने का प्रयास करेगा। योग के असर को वैज्ञानिक रूप से सत्यापित करने के लिए विवि अंतरराष्ट्रीय जर्नल में दो रिसर्च पेपर प्रकाशित कराने जा रहा है। यह पेपर कैंपस में जारी नित्य योगशाला में प्रतिभागी और उन्हें योग से असाध्य बीमारियों से मिले लाभ पर केंद्रित होगा। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की मौजूदगी में विवि प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस कर योग...