अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक गुरुवार को बन्नादेवी क्षेत्र में बरामद हुई। एक व्यक्ति ने सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल बाइक को अपने कब्जे में लिया। साथ ही उसके मालिक को सूचना दी गई। गुरुवार को पीआरवी 0711 गश्त पर थी, तभी रामेश्वर दयाल शर्मा ने सूचना दी कि एक अज्ञात बाइक खड़ी है, जिस पर आधा-अधूरा नंबर है। इस पर पीआरवी कर्मी मधुबन विहार मोड़ बरौला स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। बाइक के चैसिस नंबर से विवरण खंगाला। पता चला कि बाइक (यूपी 15 बीएस 7267) के मालिक का नाम मेरठ के हरी मंदिर कॉलोनी निवासी भूपेंद्र पुत्र रोहतास की है। मालिक ने बात कीं तो उसने बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इस संबंध में मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद बाइक को आईटीआई चौकी क...