हापुड़, मई 19 -- नगर के मेरठ रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को फोरलेन करने और यूटिलिटी डक बनाने का कार्य किया जा रहा था। पिछले दिनों वन विभाग से पेड़ों को हटाने की अनुमति नहीं मिली थी, जिस कारण निर्माण कार्य अधर में लटक गया था। इससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब लोक निर्माण विभाग ने कार्य को प्रारंभ करा दिया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मेरठ रोड से बुलंदशहर रोड को फोरलेन करने का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसपर करीब 38 करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है। लेकिन मेरठ रोड पर सड़क निर्माण के बाद यूटिलिटी डक का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लेकिन यूटिलिटी डक के निर्माण में सड़क पर आने वाले पेड़ बाधा बन रहे थे। लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग से एनओसी मांगी थी। इसके अलावा दूसरे भी कारण निर्माण में बाधा बन रहे थे। ऐस...