मेरठ, नवम्बर 7 -- मवाना। मेरठ रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई थी। गुरुवार को उसकी पहचान जंधेड़ी निवासी 22 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई। उसके बहनोई ने मवाना थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देकर जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार रात करीब 12 बजे पेट्रोल पंप के पास अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें वायरल होने के बाद उसकी पहचान जंधेड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई। मृतक के बहनोई अमृत निवासी अलीपुर मोरना ने मवाना थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया कि रजनीश अविवाहित था। उसके माता-पिता की पहले ह...