मेरठ, जुलाई 21 -- रविवार को आर्ट ऑफ लिविंग मेरठ की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में आयोजित समृद्धि पाठ कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का एकादश सामूहिक पाठ श्रद्धा, भक्ति और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राम ध्यान भी की गई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। बताया गया कि इस विशेष आयोजन का उद्देश्य मेरठ शहर के चहुंमुखी विकास में सकारात्मक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ-साथ शहर के प्रमुख नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। वरिष्ठ शिक्षक एवं एपेक्स डॉ.शिवकांत अग्रवाल ने कहा कि आगामी वर्ष में हर माह दो समृद्धि पाठ आयोजित किए जाएंगे। मोहित सती, गणेश तेमझरे, डॉ. सपना अग्रवाल, आशा शाह ,शैलदीप, अंकिता शर्मा, कनिका, दिवाकर समेत पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...