बरेली, अगस्त 14 -- गांव कुरतरा निवासी करन सागर (24) पंजाब में रहकर कई सालों से मजदूरी करते हैं। छह महीने पहले करन की शादी हुई है। मंगलवार शाम के समय वह पत्नी के साथ बाइक से पंजाब जा रहे थे। बुधवार सुबह 4.00 बजे मेरठ के पास रोड पर ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चाल रहे करन सागर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना से घर में कोहराम मच गया। परिजन मेरठ रवाना हो गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...