मेरठ, जनवरी 29 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का मेरठ ग्रामीण और माछरा बलाक की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव अधिकारी जगमोहन की देखरेख में चुनाव कराया गया। कुल 156 मतदाताओं में से 152 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद राजू चौधरी को 84 वोट और मदन भारद्वाज को 68 वोट मिले। राजू चौधरी 16 वोटों से विजयी घोषित हुए। मंत्री पद मोहम्मद वसीम 37 वोटों की बढ़त से विजयी रहे। माछरा ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार की देखरेख में चुनाव कराया गया। अध्यक्ष पद पर दीपक तोमर रिकॉर्ड 108 वोटों से विजयी घोषित हुए। मंत्री पद प्रेमचंद 108 वोटों से विजयी हुए। इस उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष राकेश तोमर ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी और संगठन व अध्यापक हितों में सक्रिय रूप से कार्य करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...