मेरठ, नवम्बर 4 -- गढ़ रोड स्थित हनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मेरठ पुलिस और बड्ढा चैंपियन के बीच क्रिकेट मुकाबले में मेरठ पुलिस की टीम ने बड्ढा को हराकर जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेरठ पुलिस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। उनकी ओर से अंकुश पाठक ने 60 रन व कपिल चौधरी ने 45 रन बनाए। गेंदबाजी में आफताब ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड्ढा चैंपियन की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी। उनकी ओर से दीपक सिद्धू ने 56 रन और शाहआलम ने 34 रन बनाए। मेरठ पुलिस की ओर से अविनाश और मोहित ने 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मोहित को चुना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...