बुलंदशहर, जून 5 -- जिला बुलंदशहर में डायल 112 ने घटना की सूचना मिलते ही करीब आठ मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है। रिस्पांस टाइम बढ़िया होने के चलते बुलन्दशहर डॉयल -112 मेरठ जोन में नम्बर वन बनी है। शहरी क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पॉन्स टाइम 7 मिनट 58 सेकेंड और देहात क्षेत्र में 8 मिनट 43 सेकेंड रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में संकट और आपातकालीन परिस्थितियों में जनता को सुरक्षा देने के लिए डॉयल-112 का संचालन होता है। डॉयल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की इमरजेंसी सेवाएं तत्काल मिलती हैं। मई माह में बुलंदशहर की डायल 112 ने मेरठ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद में प्रतिदिन लगभग 450-500 सूचनाएं डॉयल-112 पुलिस को प्राप्त होती हैं। बुलन्दशहर पुलिस डॉयल-112 की 58 चार पहिया पी...