मेरठ, अक्टूबर 10 -- मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित नंगली पेट्रोल पंप के पास आम के बाग में ट्यूबवेल की छत पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। सीओ किठौर प्रमोद गौतम और कार्यवाहक थाना प्रभारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। श्रीकृष्ण कंसल के आम के बाग में सफाई के दौरान कर्मचारियों ने ट्यूबवेल की छत पर शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के अनुसार शव करीब दो महीने पुराना हो सकता है। शव की अभी पहचान नहीं हुई। हलाकि पेंट को देखकर कहा जा सकता है कि शव किसी पुरुष का है। सीओ प्रमोद गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...