बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- बीबीसी स्कूल द्वारा आयोजित बीबीसी यंग हंट क्रिकेट टूर्नामेंट डीएवी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हो रहा है। जिसका उद्घाटन मैच स्टार-11 नोएडा और टैप्स क्रिकेट एकेडमी मेरठ के बीच हुआ। स्टार- 11 नोएडा ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए 133 रन का लक्ष्य दिया। वहीं टैप्स क्रिकेट एकेडमी मेरठ की तरफ से रणविजय सिंह ने 5 विकेट लिए। शिवम व ऋषभ ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम 118 रन पर सिमट गई। नोएडा की ओर से जय मल्होत्रा, अंशुल भाटी काज़िम ने 2-2 विकेट लिए। उद्घाटन पर राम चोपड़ा, गौरव चोपड़ा, राजेश शर्मा (टोल सर), चंदर कोहली विजय सक्सेना, बुलंदशहर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिशन के मेंबर अरुण गुप्ता, महेश गुप्ता, सुखदेव शर्मा जहीर मलिक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...