लखनऊ, अगस्त 20 -- यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फॉल्कंस को अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत नसीब हुई। गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स को पांच विकेट से हराकर लखनऊ फॉल्कंस ने लंबी उड़ान भरने के साथ ही लीग के तीसरे संस्करण में जीत का खाता खोला। मेरठ के 150 रनों के जवाब में लखनऊ फॉल्कंस ने पांच विकेट खोकर जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज आराध्य यादव (62 रन) की तूफानी बल्लेबाजी और मो. सैफ (55 रन) के धमाकेदार प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ की टीम नए कप्तान विप्रज निगम के नेतृत्व में खेली। कप्तान भुवनेश्वर कुमार के अस्वस्थ होने के कारण वह मुकाबले में नहीं उतरे। मेरठ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। स्वास्तिक चिकारा (32), माधव कौशिक (25) और रिंक...