मेरठ, जुलाई 6 -- आईसीएआई की ओर से मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल, सीए इंटरमीडिएट व सीए प्रवेश परीक्षा (फाउंडेशन) का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम में मेरठ जिले और आसपास को 85 सीए मिले हैं और 29 छात्र-छात्राओं ने सीए प्रवेश परीक्षा (फाउंडेशन) को पास किया है। मेरठ से सीए प्रवेश परीक्षा में दीपांशी प्रथम रही, जबकि सीए फाइनल में देवांश गर्ग ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मेरठ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सीए इंटरमीडिएट में मान्या नागर प्रथम स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर आयुष गर्ग और तीसरे पर शैली हैं। रीजनल काउंसिल मेंबर सीए राजीव गुप्ता व मेरठ ब्रांच अध्यक्ष सीए अजय गुप्ता ने बताया कि सीए फाइनल में पूरे देश में ग्रुप फर्स्ट में 66,943 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 14,979 छात्र-छात्राएं सफल हुए। ग्रुप-2 में 46,173 छात्र-छात्राओं ने प...