मेरठ, सितम्बर 10 -- उत्तर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। मेरठ को भी एक वीकली ट्रेन मिली है, जो मेरठ सिटी स्टेशन से मध्य प्रदेश के जबलपुर तक चलेगी। ट्रेन का संचालन 30 सितंबर से होगा। यह ट्रेन अभी तक आनंद विहार टर्मिनल से जबलपुर चल रही थी। उत्तर रेलवे सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया ट्रेन संख्या 01707/01708 जबलपुर से हर सोमवार रात 8:20 बजे मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी और वाया खुर्जा-हापुड़ होते हुए मंगलवार दोपहर 12:30 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में बुधवार को मेरठ सिटी से दोपहर 2:30 बजे जबलपुर प्रस्थान करेगी और गुरुवार सुबह 4:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...