मेरठ, अक्टूबर 14 -- त्योहार स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट में मेरठ का नाम भी शामिल हो गया है। रेलवे ने साबरमती से वाया मेरठ हरिद्वार के लिए एक त्योहार स्पेशल ट्रेन साबरमती-हरिद्वार एसी स्पेशल की सौगात दी है। ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ट्रेन का संचालन होगा। यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती से हरिद्वार के लिए प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। वहीं, हरिद्वार से साबरमती के लिए प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। ये ट्रेन साबरमती से सुबह 8:50 बजे चलकर रात 1:15 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट के स्टापेज के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएगी। हरिद्वार में ये ट्रेन सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी। वहीं हरिद्वार से ये ट्रेन रात 9:40 बजे चल...