मेरठ, मई 17 -- मेरठ/सरधना। सरधना के मंढियाई गांव में युवक ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई का सिर ईंट से वार कर कुचल दिया। 11 मई की रात को हमला किया गया था, जिसके बाद घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान गुरुवार देर रात घायल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम शव सुपुर्द ए खाक किया गया। फिलहाल हत्यारोपी फरार है। मंढियाई गांव की बंजारा बस्ती में 65 वर्षीय टीटू मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था। टीटू की पत्नी और बच्चे फिलहाल अलग रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 11 मई की रात टीटू घेर में सोया हुआ था। इस बीच उसका छोटा भाई नूरा वहां आ गया। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद टीटू सो गया। इस बीच मौका देखकर नूरा ने पास पड़ी ईंट उठाकर टीटू के सिर और चेहरे पर ताबड़तो...