मेरठ, जून 22 -- पल्लवपुरम फेस प्रथम में शनिवार को राजपूत महासभा की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष देवराज सोम ने की। मुख्य वक्ता मेरठ की सभा से हटाए गए संरक्षक सदस्य राजेंद्र चौहान ने डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एंड चिट्स पर आरोप लगाया है कि उसने राजपूत महासभा मेरठ द्वारा एक संशोधित नियमावली बिना रजिस्टर देखे, बिना सदस्यता जांचे और बिना आपत्ति निस्तारण किए स्वीकार कर ली। अध्यक्ष मेरठ ने जो सूची दिखाई है, उसमें आजीवन सदस्य 228 रजिस्टर्ड बताए गए हैं। आजीवन सदस्य पत्रिका के अनुसार 660 है। बाकी 432 सदस्यों का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया। उन्हें हटाए जाने का भी कोई कारण नहीं दिया गया है। संचालन महेश चौहान ने किया। बैठक में शिलेन्द्र चौहान, राकेश तोमर, महेश कुमार, राकेश सोम, वीर सिंह, अशोक सोम, रणबीर सिंह, अशोक चौहान, रमेश तोमर आदि ...