हापुड़, अक्टूबर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर शनिवार सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान जिला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव पूठी के नीटू के रूप में हुई। जो वर्तमान में गालंद में ही रह रहा था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चल सकेगा। शनिवार सुबह को रिलायंस रोड से गालंद जाने वाले मार्ग पर एक युवक का शव मिला। सीओ अनीता चौहान और पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच में मृतक मूलरूप से जिला मेरठ के थाना सरधना के गांव पूठी का रहने वाला 45 वर्षीय नीटू था, जो फिलहाल ग्राम गालंद में रहता था। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने बता...