मेरठ, नवम्बर 29 -- थापरनगर गली-6 में दूसरे पक्ष के लोगों को मकान बेचने पर बवाल हो गया। स्थानीय लोगों ने लैंड जेहाद का आरोप लगा हंगामा कर दिया और पलायन के बोर्ड लगा दिए। रास्ता जाम कर लोग सड़कों पर उतर आए। सांसद और विधायकों से शिकायत की गई। आरोप लगाया पटेलनगर में दूसरे पक्ष के लोगों ने कब्जा कर लिया है, उसी तरह थापरनगर में कब्जा करना चाहते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और मकान पर ताला लगा दिया। दोनों पक्षों को शनिवार को सदर थाने बुलाया है। मामला तूल पकड़ने पर कई नेता भी सक्रिय हो गए और पुलिस-प्रशासनिक अफसरों से संपर्क किया है। बैनामा निरस्त कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित थापरनगर गली-6 में अनुभव कालरा का मकान नंबर 285/6 था। तीन दिन पहले अनुभव ने यह मकान सईद नामक दूध कारोबारी को बेच दिया और खुद परिवार समेत गुरुग्...