मेरठ, मई 30 -- बसों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले मेरठ के जेबकतरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 18 ब्लेड और 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बिजनौर के गांव मेहेशवरी जट निवासी शाहिद बुधवार को साथी के साथ बिजनौर के नगीना से रोडवेज बस में सवार हुए। उन्हें गाजियाबाद में लालकुआं पर उतरना था। शाहिद के हाथ में बैग था, जिसमें 50 हजार रुपये थे। लालकुआं उतरने से पहले उन्होंने बैग चेक किया तो उसमें रखी रकम गायब थी। ब्लैड से बैग का निचला हिस्सा काटा था। बस के रुकते चार लोग निकलकर भागे। शोर मचाने पर लोगों और पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मेरठ के इस्तफाक नगर निवासी मुकीर आलम और श्याम नगर...