मेरठ, नवम्बर 9 -- कूच बिहार ट्रॉफी के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश की टीम घोषित हुई। टीम में मेरठ के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। कूच बिहार ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर से होगा। टीम में राइट हैंड बैट्समैन वर्दीत कुमार, लेफ्ट हैंड बैट्समैन यशु प्रधान और लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर लकी सैनी और यश पंवार का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश की टीम पहला मैच चंडीगढ़ से खेलेगी। यह मैच सहारनपुर में होगा। बल्लेबाज वर्दीत कुमार और गेंदबाज लकी सैनी गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी में कोच तंकिब अख्तर से प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि यशु प्रधान मेरठ कॉलेज क्रिकेट एकेडमी में संजय रस्तोगी से प्रशिक्षण ले रहे हैं। यशु प्रधान लगातार दो वर्षों से अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं। लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर यश पंवार डीएमए क्रिकेट एकेडमी में अमर शर्मा से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...