मेरठ, जून 25 -- प्रयागराज में 21 से 23 जून तक आयोजित प्रथम योनेक्स सनराइज उत्तरप्रदेश राज्य रैंकिंग वेटरंस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते। प्रोफेसर अरुण कुमार ने एकल वर्ग में स्वर्ण तथा युगल में भी स्वर्ण पदक जीता। सुनील राणा, संदीप कुमार, जयविंदर सिंह और सुरेंद्र कुमार ने रजत व प्रमोद कुमार ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों का मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राजेश चौधरी ने स्वागत किया। इस दौरान विशेष काकरान, राज आर्यन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...