मेरठ, जुलाई 12 -- एलेक्जेंडर एथलीट क्लब में चल रही नॉर्दन इंडिया ओपन स्नूकर चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी खिलाड़ी में शानदार प्रदर्शन किया और स्नूकर में अपनी शानदार प्रतिभा को दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरा दिन मेरठ के खिलाड़ियों के नाम रहा और मेरठ के अदीब सैफी व मुरादाबाद के देव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में बढ़त बनाई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच अलीगढ़ के बिलाल सैफी और पंजाब के गैरी काजला के बीच खेला गया। बिलाल ने 3-1 से मैच जीतकर बढ़त प्राप्त की। दूसरा मैच दिल्ली के शरद और लखनऊ के राजीव के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में शरद ने 3-0 से जीत प्राप्त की। तीसरा मुकाबला अनुराग और शहजाद के बीच हुआ, जिसमें अनुराग ने 3-0 से मैच जीता। चौथे मुकाबले में मुरादाबाद के देव ने मेरठ के प्रतीक को 3-1 से हराकर मैच ...