मेरठ, जून 1 -- मेरठ। मेरठ की बेटी उड़न परी पारुल चौधरी ने एक बार फिर कमाल कर दिया। उन्होंने साउथ कोरिया में चल रही 26वीं एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भारत को रजत पदक दिलाया। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया। पारुल ने इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक जीता है। शुक्रवार को उन्होंने 3000 मी स्टेपलचेज में भी रजत पदक जीता था। कुल मिलाकर मेरठ की बेटियों ने इस प्रतियोगिता में पांच पदक हासिल किए। तीन पदक रूपल चौधरी ने और दो पदक पारुल चौधरी ने झोली में डाले। शनिवार को हुए मुकाबले में पारुल चौधरी ने 5000 मीटर दौड़ 15:15.33 सेकेंड में पूरी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...