मेरठ, जून 3 -- गाजियाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेरठ की गर्विता त्रिपाठी ने युगल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। मेरठ की गर्विता और नोएडा की वान्या चौधरी ने बालिका युगल स्पर्धा में वाराणसी की प्रियंका जायसवाल व उर्वशी सोनकर की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-12 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता अंडर 13 आयु वर्ग में योनेक्स द्वारा आयोजित की गई थी। सचिव राजेश चौधरी ने बताया गर्विता ने जीत का श्रेय कोच भानु प्रताप त्रिपाठी, परिजनों एवं मेरठ बैडमिंटन एसोसिएशन को दिया। सोफिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा गर्विता गंगानगर स्थित आरएस बैडमिंटन एकेडमी में अभ्यास करती है। अरुण कुमार, पवन गोयल मिर्जा शाहबाज बेग, अमित सिंह, विशेष काकरान ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...