मेरठ, मई 18 -- सर्राफ से पक्का सोना लेकर जेवरात तैयार करने वाले दो कारीगर फिर तीन सर्राफ को चूना लगाकर फरार हो गए। वह तीन सर्राफ का 68 लाख कीमत का लगभग 700 ग्राम सोना लेकर फरार हुए हैं। देहलीगेट थाना पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है। देहलीगेट के सराय लाल कुएं वाली गली में शफक्कत, वसीम और सज्जाद ज्वैलरी बनाने का काम करते हैं। वह कारीगरों को पक्का सोना देकर ज्वैलरी तैयार कराते हैं। उन्होंने रशीदनगर निवासी शहजाद व शाहनवाज को काम दिया हुआ था। 2 मई से 6 मई के बीच दोनों कारीगर शफक्कत, वसीम और सज्जाद से क्रमश: 299.700 ग्राम, 240 ग्राम और 160.300 ग्राम सोना ले गए। 15 दिन के भीतर ज्वैलरी तैयार कर देने का भरोसा दिलाया। 15 दिन बाद ज्वैलरी नहीं मिली तो वह उनके घर पहुंच गए। आरोप है कि शहजाद व शाहनवाज ने धमका कर भगा दिया और सोना लौटान...