मेरठ, जुलाई 6 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स में पंजीकरण को सिर्फ आठ दिन बाकी हैं। 13 जुलाई को स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकरण बंद हो जाएंगे। विवि पहली कटऑफ 16-17 जुलाई को जारी कर सकता है। फिलहाल कॉलेजों में सीटों से कम पंजीकरण के बावजूद अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी। विवि का फोकस पहले चरण में कैंपस एवं एडेड-राजकीय कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने पर होगा। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के लिए मुश्किल शनिवार तक हुए 92 हजार पंजीकरण में छात्रों का फोकस एडेड-राजकीय कॉलेज एवं विवि कैंपस के कोर्स में है। निजी कॉलेजों में पंजीकरण बेहद कम हुए हैं। कुल पंजीकरण के 90 फीसदी विद्यार्थियों ने एडेड-राजकीय एवं कैंपस के लिए प्राथमिकता दी है। विवि प्रशासन के अनुसार अगले आठ दिनों में स्नात...