मेरठ, जनवरी 25 -- भूत भगाने का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते पानी के दीपक में आग लग गई और बिना माचिस जलाए हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित हो गई। जी हां कुछ ऐसा नजारा शनिवार को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ के तत्वावधान में अंधविश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक कार्यक्रम में देखने को मिला। यह आयोजन नेताजी सुभाषचंद्र प्रेक्षाग्रह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। अंधविश्वास को दूर करने के लिए हैरान करने वाले प्रयोग दिखाए गए। विज्ञान गुरु दीपक शर्मा के नेतृत्व में रिसोर्स पर्सन रोहिणी ने चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या को प्रयोगों के माध्यम से प्रस्तुत किया। पानी से दीपक जलाना, नारियल से अग्नि प्रज्वलित करना, हवन कुंड में बिना माचिस और मशाल के अग्नि प्रज्वलित करना, पानी को हवा में रोक देना, बोतल म...